झांसी। जिला अस्पताल में दो युवकों में मारपीट होने से वहां भड़दड़ मच गई। इधर मारपीट की घटना का वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना कर इसे शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर दी। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के आंखों की जांच वाले कमरे के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी। तभी वहां मौजूद दो युवक जो मरीजों को निशुल्क ओर अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठने का कार्य करते है। उन दोनों में आपस में कहा सुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों में गाली गलौज होते होते मारपीट होने लगी। अस्पताल में मारपीट की घटना से हड़कंप मच गया। तभी वहां मौजूद मरीज के तीमारदारों ने इस मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर अस्पताल में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






