Home उत्तर प्रदेश स्वामी पूरम कॉलोनी में फ्लैट से संदिग्ध दो युवती, पांच युवक, हिरासत...

स्वामी पूरम कॉलोनी में फ्लैट से संदिग्ध दो युवती, पांच युवक, हिरासत में, पूछताछ शुरू

24
0

झांसी। पोश इलाके में स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस टीम ने संदिग्ध दो युवती समेत पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। आखिर इनके साथ एक महिला भी शामिल थी। पोश इलाके में युवक युवतियों को हिरासत में लेने की खबर से पूरी कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर मामला क्या है। फिलहाल अभी पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पोश कॉलोनी में दिन दहाड़े हुई इस बड़ी कार्यवाही से चर्चाएं गर्म हो गई है। खबर सूत्रों से है कि झांसी ग्वालियर राजमार्ग स्थित पोश कॉलोनी स्वामी पूरम में मंगलवार की दोपहर पुलिस फोर्स पहुंचा और एक फ्लैट में दस्तक देते हुए संदिग्ध दिखाई दे रही दो युवती समेत पांच युवक ओर एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की यह कार्यवाही किन कारणों के चलते हुई इसकी अभी पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई की खरी हिरासत में लिए गए युवती ओर युवक कौन है, फ्लैट में क्या कर रहे थे, क्या हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस सभी युवक युवतियों को अपने साथ ले गई है। यह चर्चाओं का विषय बना हुआ है।वहीं नई बस्ती चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है, पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर यह युवक युवती इस पोश इलाके में कॉलोनी में स्थित फ्लैट में क्या कर रहे थे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here