Home उत्तर प्रदेश सर्राफ की दुकान से सोने के टॉप्स चोरी कर दो महिलाएं फरार

सर्राफ की दुकान से सोने के टॉप्स चोरी कर दो महिलाएं फरार

28
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्नाव बालाजी रोड स्थित सराफा की दुकान से दो महिलाएं देर शाम सोने के टॉप्स चोरी कर भाग गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उन्नाव बालाजी रोड स्थित गणेश चौराह स्थित शिव दुर्गा कॉलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार सोनी की घर के नजदीक ही बाबा जी ज्वेलर्स के नमा से दुकान है। उसने पुलिस को बताया कि आज देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ दुकान पर बैठा था। तभी दो महिलाएं आई और टॉप्स देखने के लिए कई जोड़ी काउंटर से बाहर निकलवा कर रख ली और देखने लगी। तभी एक महिला वहां से चली गई, कुछ देर बाद उसकी साथी महिला भी पसंद न आने का बहाना बना कर चली गई। जब उसने अपने टॉप्स चैक किए तो एक जोड़ी गायब थे। जिनकी कीमत करीब पैंतालीस हजार रुपए है। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज जबकि में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here