झांसी। वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम, नवाबाद थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से 11 चोरी की बाइक, फर्जी दस्तावेज और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए।रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भगवंत पुरा जाने वाले मार्ग स्थित खाली प्लाट पर छापा मारकर ग्यारह चोरी की बाइक और फर्जी दस्तावेज बरामद करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी अनिकेत यादव तथा उसके साथी मिशन कंपाउंड निवासी बॉबी यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए दोनो शातिर बदमाश बाइक चोरी कर फर्जी एप के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाइक बेच देते थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






