झांसी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घर से चोरी की गई टीवी और एक मिक्सी बरामद कर दोनो को जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी देव राज मौर्या, सिपाही गोविंद कुमार, राजकुमार भारद्वाज ने गस्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक टीवी और मिक्सी बरामद की। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम टपरियां निवासी बिरजू वर्मा, त्रिलोकी परिहार बताया। उन्होंने पुलिस को बताया की वह सूने घरों से चोरी की घटनाएं करते है, ओर उनके पास से बरामद की गई टीवी और मिक्सी उन्होंने एक घर से चोरी की थी। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






