झांसी। बिसाती बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान से आर्टिफिशियल जेवरात चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोच कर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल ओर नकदी बरामद कर ली है। शहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक 19/20 जुलाई की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के बिसाती बाजार स्थित फजल अहम की कॉस्मेटिक दुकान से देर रात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस चोरी कांड की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लेकर खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर थाना शहर कोतवाली के खंडेराव गेट चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ बदमाशों की सुरागरसी में लगे थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कॉस्मेटिक की दुकान से माल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश बरुआ सागर के खैरा निवासी भूपेंद्र प्रजापति तथा दूसरा कोतवाली के डडिया पुरा निवासी अमित वर्मा को गिरफ्तार कर आर्टिफिशियल जेवरात कीमत बारह हजार सात सौ रुपए का माल बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


