झांसी। अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बरुआ सागर पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से दो शातिरों को दबोच लिया। दोनो के कब्जे से एक चोरी की बाइक एक तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस ने दोनो के विरोध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर थाना पुलिस ने नोएडा के गौतमबुद्ध नगर निवासी इदरीश के नाबालिग पुत्र को चोरी की बाइक क्रमांक यूपी93 bx 0522 को समेत गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। वही दूसरी ओर बरुआ सागर के तालरमन्ना निवासी सुभाष रायकवार को एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






