Home उत्तर प्रदेश गम्भीर घटना को अंजाम देने आए दो शातिर शूटर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस...

गम्भीर घटना को अंजाम देने आए दो शातिर शूटर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद

23
0

झांसी। एक बड़ी वारदात को अंजाम देने आए दो शातिर शूटर ऐन वक्त पर पुलिस अफसरों को मिली सूचना पर दबोच लिए गए। अगर पुलिस थोड़ा भी समय बरवाद करती तो यह दोनो शूटर बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो सकते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनो के कब्जे से एक तमंचा आधा दर्जन कारतूस बरामद कर लिए है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रवि पाल निवासी ग्राम बूढ़ा और विकेश ढीमर निवासी ग्राम लकारा दोनो शातिर बदमाश और शूटर है। रविवार को जिले के बड़े पुलिस अफसर को सूचना मिली की यह दोनो किसी की सुपारी लेकर नई बस्ती इलाके में हत्या की घटना को अंजाम देने के इरादे से एक घर में छिपे है। पुलिस अफसर की सूचना पर भारी पुलिस बल तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंचा और घेराबंदी करते हुए दोनो शातिरों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक दोनो के कब्जे से एक तमंचा और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। वही सूत्रों का कहना है यह दोनो शातिर बदमाश किसी की हत्या करने की सुपारी लेकर आए थे। पुलिस एक्टिव न होती तो यह बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here