झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात थाना शहर कोतवाली पुलिस की दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका कब्जे से दो चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए चोरी का माल नकदी और तमंचे कारतूस बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक अपराध और अपराधियों की सुरागरसी में देर रात गस्त पर मौजूद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी के पास कुछ बदमाश बाइक से घूम रहे है। इस सूचना पर शहर कोतवाल, उन्नाव गेट चौकी प्रभारी, बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। तभी बदमाशों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख हवाई फायर तमंचे से कर दिया ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी हवाई फायरिंग कर बाइक सवार दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम लक्ष्मी गेट अन्दर निवासी अरविंद उर्फ पंचम, दूसरे ने लक्ष्मी गेट बाहर निवासी विशाल अहिरवार बताया। पूछताछ में दोनों ने बड़ागांव गेट बाहर ओर उन्नाव गेट बाहर हुई चोरी की घटनाओं को करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल, मोबाइल फोन, दो तमंचे, चार कारतूस, एक घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






