झांसी। लूट की घटना की योजना बनाकर अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस ने दोनो के कब्जे से एक एक तमंचा, कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने 21 जून को तोड़ी फतेहपुर में हुई लूटकांड की घटना का भी जुर्म कबूल कर लिया है। एसएसपी के निर्देशन में अ यूसपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तोड़ी फतेहपुर पुलिस देर रात गस्त पर मौजूद थी। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सुजवा सड़क मार्ग पर 21 जून को हुई लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश उसी स्थान पर किसी बड़ी लूट की योजना बनाकर अंजाम देने की फिरख में घूम रहे है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस को देख बाइक सवार दोनों बदमाश पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उनका पीछा किया। भागने की कोशिश में अनियंत्रित होकर बदमाश बाइक से जमीन पर गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम बड़ागांव जौरी बुजुर्ग निवासी शिव शंकर उर्फ कल्लू तथा लिधौरा निवासी दीपक राजपूत बताए। पुलिस ने दोनो के कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस एक बाइक बरामद कर ली। दोनो बदमाशों ने पूर्व में हुई घटना का जुर्म स्वीकार किया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






