Home उत्तर प्रदेश दो चोर गिरफ्तार,चार घटनाएं कबूली, तमंचा कारतूस सहित जेवरात नकदी बरामद

दो चोर गिरफ्तार,चार घटनाएं कबूली, तमंचा कारतूस सहित जेवरात नकदी बरामद

22
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में लगातार हो रही चोरियो की घटनाओं की रोकथाम और पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए अभियान के तहत देर रात दो शातिर चोर गिरफ्तार हुए। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद लिए।देर रात प्रेमनगर थाना प्रभारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजौली चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे। ग्रोथ सेंटर के पास नहर किनारे दो संदिग्ध युवक मिले। जिन्हे रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो एक बैग में सोने चांदी के ढेरों जेवरात और एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनो से गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की वह एक मोबाइल ऐप में रुपए जितने के चक्कर में साइबर क्राइम का शिकार हो गए थे और उनके पैसे चले गए थे। कर्ज चुकाने के लिए पैसा नही था। इसलिए वह दोनो मिलकर चोरियो की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया की अब तक वह चार घरों को निशाना बना चुके थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नरेश रायकवार निवासी शंकर जी का मंदिर बिजौली, नितेश उर्फ निक निवासी इमलिया राजा पुर थाना रक्सा बताया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here