Home उत्तर प्रदेश कुआ में नहाने गए दो किशोर डूबे, एक को निकाला, दूसरे की...

कुआ में नहाने गए दो किशोर डूबे, एक को निकाला, दूसरे की तलाश शुरू, परिजन सड़क बंद कर बैठे

28
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मढिया महादेव मंदिर के पीछे बने कुआ में दो किशोर डूब गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने दोनों को बाहर निकालने का प्रयास तेज कर दिया है। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड और गोताखोरों ने एक किशोर को बाहर निकाल लिया और उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही दूसरे की कुआ में तलाश की जा रही। जिसको लेकर कुआ काफी गहरा है जिसका पकना खाली कराया जा रहा है। वही लापता किशोर के परिजनों ने कचहरी से गोविंद चौराहा जाने वाले मार्ग को बंद कर सड़क पर बैठ गए है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ला निवासी दो किशोर आसिफ और कामरान अपने साथियों के साथ झोंकन बाग मढिया महादेव मंदिर के पीछे बने कुआ में नहाने गए थे। तभी दोनो युवक कुआ के गहरे पानी में डूब गए। पानी में डूबने पर दोनो ने शोर मचाया। जिस पर उनके साथियों ने आस पास के लोगों को सूचना देकर कुआ में फसे दोनो किशोरों को बाहर निकालने की गुहार लगाई। जिस पर मौके पर पहुंचे दर्जनों लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने गोताखोरों को मौके पर बुलाकर दोनो को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी। जिसमे एक किशोर आसिफ को बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। वही पुलिस की टीम फायर बिग्रेड और गोताखोर किशोर के दूसरे साथी कामरान की कुआ के गहरे पानी में तलाश कर रहे है। काफी मशक्कत के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका। अब पुलिस की टीमें कुआ का पानी खाली कराने का प्रयास कर रही है। इधर कुआ में लापता किशोर के परिजनों ने गोविंद चौराहा से कचहरी चौराहा जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। उन्होंने कामरान को जल्द कुआ से बाहर निकालने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here