झांसी। चोबीस घंटे से जनपद में हो रही मूसलाधार बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्स सा होता दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही बारिश से पेड़, बिजली के पोल तार और कच्चे मकान गिरने जैसी सूचनाएं लगातार आ रही। सीपरी थाना क्षेत्र ग्राम लकारा में मकान गिर गया। वही बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बुधपुरा में चिन्नू पाल का कच्चा मकान की दीवाल गिरने से एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम लकारा में देर रात भारी बरसात होने से जगमोहन सिंह का दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नही हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की जगमोहन अपने परिवार सहित दूसरे मकान में रहते है। यहां उनके जानवर बंधते थे। लेकिन दो दिन से हो रही बारिश के चलते जानवर हटा लिए गए थे। देर रात बरसात के चलते अचानक मकान भरभरा कर गिर पड़ा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






