झांसी। बबीना के ग्राम बाघौरा में चोरी कांड की घटना को अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे दो शातिर इनामिया चोरों को बबीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पचास हजार कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 28 हजार की नकदी बरामद कर लिए। पकड़े गए दोनो शातिर चोर ललितपुर जिले के निवासी है और दोनो पर झांसी पुलिस की ओर से दस दस हजार का इनाम घोषित था।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बघोरा में कपिल झा और कल्याण सिंह के घर हुई चोरी कांड की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गत दिनों बबीना थाना पुलिस ने लग्जरी कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस चोरी कांड की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर फरार चल रहे थे। जिन पर झांसी एसएसपी की ओर दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। आज एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों की पकड़ धकड में लगी बबीना थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बघौरा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले फरार चल रहे दो चोर जिला ललितपुर के चोराहर निवासी रामवरण और राम मिलन झरर घाट पुल के पास छिपे है। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए दोनो को दबोच कर उनके कब्जे से पचास हजार की कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 28 हजार की नकदी बरामद कर लिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






