
झांसी। एक सप्ताह पूर्व सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचा अड़ाकर नकदी व जेवरात लूटकांड की घटना में फरार चल रहे 25=25हजार के दो इनामिया को आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक नकदी व जेवरात बरामद कर लिए।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी मुन्ना सोनी पुत्र रामकिशन सोनी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर लाखो की नकदी लूट ली थी। इस घटना का खुलासा करने में लगी बबीना थाना पुलिस ओर स्वाट टीम ने 18 अप्रैल को दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। वही दो आरोपी मौके से भाग निकले थे। पुलिस की ओर से दोनो फरार आरोपी कोशल यादव निवासी किलचवारा तथा पर्वत कुशवाह निवासी रिछरा फाटक पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। आज स्वाट और बबीना पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश में लगी थी। तभी दोनो का आमना सामना हो गया। पुलिस पर दोनो बदमाशों ने फायरिंग की। जबाव में पुलिस टीम ने फायरिंग की। जिससे दोनो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनो के कब्जे से तमंचा कारतूस ओर जेवरात सहित नकदी बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






