Home Uncategorized एनआईए और एटीएस से मुफ्ती को छुड़ाने वाले दो ओर आरोपी गिरफ्तार,...

एनआईए और एटीएस से मुफ्ती को छुड़ाने वाले दो ओर आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

24
0

झांसी। गत दिवस जांच पड़ताल के दौरान पूछताछ के लिए मुफ्ती खालिद को अपने साथ ले जाने के दौरान एनआईए और एटीएस के साथ धक्का मुक्की कर हिरासत से छुड़ाने के आरोप में दस नामजद सहित सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुखड़ा दर्ज किया गया था। जिसमें कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके पूर्व पुलिस एक ओर आरोपी को गत रोज जेल भेज चुकी है। पुलिस टीम वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दे कि 12 दिसम्बर को NIA और ATS की सयुंक टीम ने विदेशी फंडिंग को झाँसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर कालोनी में रहने वाले मुफ्ती खालिद ने दबिश देकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद खालिद को टीम अपने साथ ले जाने लगी, तभी बड़ी संख्या में भीड़ ने इसका विरोध किया था। इस मामले को लेकर कोतवाली में 11 नामजद और 100 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, धरपकड़ शुरू कर दी। जिसमें कोतवाली और शहर कोतवाली पुलिस ने 14 तारीख को परवेज को पकड़कर जेल भेजा था। आज फिर पुलिस टीम ने दो और हमलावरों को पकड़ा है। जिनके नाम गुफरान और जकरया बताए हैं। जिसके बाद अब तक पकड़े गए हमलावरों की संख्या तीन हो गई। पकड़े गए दोनो आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी होने से फरार चल रहे अन्य आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here