झांसी। पारिवारिक कलह की शिकायत लिखवाने गए एक ही परिवार के दो सदस्यों में गरौठ तहसील में आमने सामने होने पर जमकर जूतम पेजर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष का शांतिभंग में चालान कर दिया। गरौठा थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह के मुताबिक आज सुबह एक वृद्ध व्यक्ति अपने बड़े पुत्र के साथ थाने में छोटे पुत्र के खिलाफ उसका उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराने आया था। इस पर उसे शिकायती पत्र लिख वा कर लाने को कहा। वृद्ध अपने बड़े पुत्र के साथ तहसील पहुंचा जहां दोनो भाईयो का आमना सामना हो गया और दोनो में जमकर जूतम पैजार होने लगी। इस घटना को देख लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्ष को थाने लाकर उनकी समस्या सुनने के बाद छोटे पुत्र का शांतिभंग में चालान कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






