Home उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने वाले गैंग के दो सदस्य...

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

27
0

झांसी। पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने वाले गिरोह के दो सदस्य यूपी एसटीएफ और झांसी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस टीम पकड़े गए दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ और पुलिस टीम ने इनके कब्जे कई प्रतिबंधित वस्तु और मोबाइल नंबर बरामद किए है।उत्तर प्रदेश में 17 ओर 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए जनपद की पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ भी परीक्षा में खलल पैदा करने वालों की तलाश में लगी थी। तभी एसटीएफ और नवाबाद झांसी पुलिस को सूचना मिली की पुलिस लाइन के पास दो युवक पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को तलाश रहे है। उन्हे पेपर आउट करने का झांसा देकर लाखों रुपया की डिमांड कर रहे है। इस सूचना पर एसटीएफ और झांसी नवाबाद पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए दोनो युवकों ने अपने नाम बिहार के नालंदा निवासी रजनीश रंजन और जिला शामली के खांघला निवासी मोनू कुमार बताया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे मोबाइल फोन और ढेरों मोबाइल नंबर बरामद किए है। पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए दोनो युवक पेपर आउट करने वाले गिरोह के सदस्य है, बताया जाता है की यह दोनो सदस्य अभ्यर्थियों को मोबाइल पर वीडियो कोलिंग के माध्यम से पेपर के प्रश्न उत्तर दिखाते है। जिसके एवज में यह लोग एक अभ्यर्थी से चार से पांच लाख रुपया वसूलते है। पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here