झांसी। दस दिन पूर्व मारपीट में घायल पंकज परिहार की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस हत्याकांड में फरार चल रहे दो किशोर आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करारी में 19 अगस्त को मारपीट में पंख परिहार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना में धाराओं की वृद्धि कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही प्रकाश में दो ओर आरोपियों अभिषेक गुर्जर और गोलू गुर्जर दोनो नाबालिग थे जो फरार चल रहे थे। देर रात एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चले अभियान के तहत सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल और उनकी टीम ने दोनो किशोर आरोपियों को शिवानी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी लिखापढ़ी कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






