
झांसी। तोड़ीफतेहपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख पच्चीस हजार कीमत का नाजायज गांजा बरामद कर दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ बिक्री ओर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तोड़ीफतेहपुर पुलिस ने बघेरा पुलिया के पास से दो संदिग्धों को दो बैग सहित दबोच लिया। जब पुलिस ने उस दो अलग अलग बैगों की तलाशी ली तो उसके अंदर नौ किलो 367 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पकड़े गए गांजे की कीमत दो किलो 25 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



