Home उत्तर प्रदेश दो जुआरी गिरफ्तार 18 हजार से अधिक की नकदी और ताश की...

दो जुआरी गिरफ्तार 18 हजार से अधिक की नकदी और ताश की गद्दी बरामद

24
0

झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए दो जुआरियों को दबोच कर उनके कब्जे से हजारों की नकदी बरामद कर ली। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन एवं सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रक्सा पुलिस द्वारा हार जीत की बाजी लगा रहे दो जुआरियों को कुल 18060/- रूपये व एक अदद तांस की गड्डी सहित गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *संक्षिप्त विवरण-* आज दिनाँक 24.07.2022 को थाना रक्सा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम राजापुर मे कुछ व्यक्तियों द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था उक्त सूचना पर थाना रक्सा पुलिस द्वारा एक बार की दबिश देकर मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 850/- रूपये व 650 रूपये बरामद हुये तथा माल फड 14060/- रूपये व एक अदद तांस की गड्डी 52 पत्ते बरामद किये गये। दो गिरफ्तार व दो भागे हुए अभियुक्तों (कुल चार) के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 203/22 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *अभियुक्तों का नाम व पता-* *1.* जीतू पुत्र रमांशंकर उम्र करीब 25 वर्ष *2.* कुलदीप पुत्र बासुदेव उम्र करीब 39 वर्ष नि0गण राजापुर थाना रक्सा जनपद झाँसी*3.* मनोज गुप्ता (भागा हुआ)*4.* गब्बर यादव (भागा हुआ)*गिरफ्तार का स्थान व समयः* ग्राम राजापुर मे बनी दुकान के सामने खाली मैदान मे थाना रक्सा जनपद झाँसी। दिनांक 24.07.2022 *गिरफ्तार करने वाली टीमः**1.* उ0नि0 जितेन्दर सिंह तक्खर थानाध्यक्ष थाना रक्सा जनपद झाँसी*2.* उ0नि0 गुलाम फरीद थाना रक्सा जनपद झाँसी*3.* उ0नि0 दुष्यन्त थाना रक्सा जनपद झाँसी*4.* हे0का0 251 अशोक कुमार थाना रक्सा जनपद झाँसी*5.* का0 338 आनन्दभान थाना रक्सा जनपद झाँसी *6.* का0 मुकेश जुरैल थाना रक्सा जनपद झाँसी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here