झांसी। मोठ थाना क्षेत्रांतर्गत देर रात हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आरी गांव निवासी मेहराब अपने बड़े भाई हरदास के साथ बाइक से गत दिवस मोठ थाना क्षेत्र के टोडी गांव में रिश्तेदारी में गए थे। देर शाम दोनों वहां से लौटते समय हरदास के पुत्र की ससुराल हरपाल पुर जा रहे थे। जैसे ही दोनों हरपाल पुर नेहरू नगर के पास पहुंचे तभी हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मेहराब की मौके पर मौत हो गई इसके भाई हरदास की हालत गंभीर हो गई। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






