झांसी। देर शाम से लापता दो सगे भाइयों का शव गांव के पास बने बांध में उतराता हुआ मिला। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी विनय 11 वर्षीय, रोहित 8 वर्षीय दोनो सगे भाई है। पिता की मृत्यु के बाद मां दोनो बच्चों को लेकर रक्सा में ही रहने लगी थी। बुधवार की शाम से दोनो भाई अचानक लापता हो गए काफी तलाश के बाद न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। आज सुबह दोनो के शव खपरर बांध में पानी में उतराते हुए मिले। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम सा मच गया है। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






