
झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरुआ सागर थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर अभियान के तहत चार लोगों को जुआ खेलते ओर दो युवकों को अलग अलग स्थानों से तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर थाना पुलिस ने मसिल माता मन्दिर ग्राउंड के पास जुआ खेल रहे लोकेंद्र यादव, अरविंद, संजय, सलमान को हार जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ताश की गड्डी, जामा तलाशी ओर माल फड़ से टोटल दो हजार तीन सौ रुपए बरामद कर लिए। वही बरुआ सागर पुलिस ने दूसरी ओर अभियान चलाते हुए खंडी इंटर कॉलेज निवासी विशाल खंगार को ओवर ब्रिज बन गुवा मोड के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। वही बरुआ सागर पुलिस ने दूसरी ओर अभियान के तहत बरुआ सागर पुलिस ने रेलवे स्टेशन मोबाइल टावर के पास से जीशान निवासी रक्षा माई मन्दिर के पास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






