झांसी। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे दो चोरी की बाइक ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक दो अगस्त को ओरछा गेट बाहर निवासी अफराज खान ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 16 जुलाई 2025 को उसके घर के बाहर खड़ी बाइक यूपी 93 ए वाई 6229 अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। आज कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को अलग अलग बाइक के साथ दबोच लिया। दोनों ने बाईकों के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा। पुलिस ने उनके गहराई से पूछताछ की तो दोनों ने वाहन चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद कर ली। जिसमें से एक बाइक अफराज खान की है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


