झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस गत रात्रि आशिक चौराहा पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए दोनो को दबोच लिया। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम चंदन उर्फ कल्लू निवासी मऊरानीपुर, अमित वर्मा निवासी सूखे खां खिड़की मोहल्ला बताया। पुलिस ने दोनो के कब्जे से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद कर दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे, कांस्टेबल रमाकांत, सुरेश दीवान, विनोद चाहर मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






