झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने वाले दो शातिरों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी की ट्रेक्टर ट्राली सहित एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है।
पुलिस के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर लोकेश प्रजाति ने 6 अक्टूबर को अपने ट्रेक्टर ट्राली चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने पुलिस टीम को ट्रेक्टर चोरी कांड की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने इस मामले में एसएसपी के निर्देशन पर चोरों की तलाश करते हुए देर रात बड़ागांव गेट बाहर बाबा का आटा के पास से रमेश यादव निवासी मध्यप्रदेश के ख़िस्तोन निवासी तथा उसके साथी मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ मोग़ना निवासी जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गए ट्रेक्टर ट्राली सहित एक 315 बोर का तमंचा एक कारतूस भी बरामद किया है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



