Home Uncategorized रमेश प्रजापति हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार

रमेश प्रजापति हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार

82
0


झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में तीन दिन पूर्व दिन दहाड़े हुए रमेश प्रजापति की हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध ओर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात थाना शहर कोतवाली पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थी। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति नगरिया कुआं के पास खड़े है कही भागने की फ़िराख में है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख दोनों संदिग्ध भागने लगे और पुलिस टीम पर तमंचों से फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिससे दोनों संदिग्धों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिल निवाड़ी निवासी सचेंद्र यादव ओर विनोद यादव बताए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अपने एक ओर साथी के साथ 13 नवंबर को शराब पार्टी कर रहे थे। शराब के नशे ने वह लोग कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी के पास रहने वाले रमेश प्रजापति के घर गए जहां उन्होंने फिर दारू पार्टी की ओर इसी दौरान विवाद होने पर उन्होंने रमेश की मारपीट की। उसे बचाने आए उसके पुत्र के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद उन्होंने रमेश के हाथ पैर बांध कर बिजली के तार से गला कस कर हत्या कर दी। एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देखो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। इनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस मिले है। एक एक साथी अभी फरार चल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here