Home उत्तर प्रदेश रूपयो के लेनदेन और अवैध संबंधों को लेकर की थी श्रीकांत की...

रूपयो के लेनदेन और अवैध संबंधों को लेकर की थी श्रीकांत की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

20
0

झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई श्रीकांत यादव की निर्मम हत्या कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, चाकू और कारतूस बरामद कर लिए। घटना का कारण रूपयो के लेनदेन और अवैध संबंधों के चलते होना बताया गया है।बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया की तीन अक्टूबर को बड़ागांव के ग्राम छपरा में खेत में रक्त रंजित अवस्था में श्रीकांत यादव का शव मिला था। उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान संज्ञान में आया की श्रीकांत ब्याज पर रुपए देता था और कई लोगों को ब्याज पर पैसा देकर महिलाओं से अवैध संबंध रखता था। पकड़े गए कमलेश कुशवाह और दिलीप कुशवाह आरोपियों में से एक आरोपी की महिला मित्र को भी श्रीकांत ब्याज पर रुपए दिए था और उससे अवैध संबंध बनाए थे। इसकी जानकारी एक हत्यारों को हो गई थी। उन्होंने योजना के तहत श्रीकांत के खेत पर घटना की पूर्व साध्य पर उसके पास गए और गांजा का नशा करने के बाद श्रीकांत को गोली मार दी इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। पुलिस ने हत्यारोपी दोनो आरोपी कमलेश कुशवाह और दिलीप कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। इस हत्याकांड का चौबीस घंटे में खुलासा करने वाली पुलिस टीम बड़ागांव थाना और एसओजी को एसएसपी ने नकद पंद्रह हजार रूपया इनाम देने की घोषणा की

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here