झांसी। पूर्व में दर्ज प्राण घातक हमला करने के आरोप में जेल गए आरोपी वादी पक्ष पर पर राजीनामा का दबाव बना रहे। राजीनामा न करने पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे है।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज चौकी के पास रहने वाली शोभा राजपूत ने एसएसपी को बताया की उसके घर के पास रहने वाले दबंगों ने पूर्व में उसके परिवार पर प्राण घातक हमला किया था। जिसमे सभी लोग धारा 307 में जेल गए थे। उसने बताया की अब आरोपी उन पर मुकदमे में सजा होने के डर से लगातार दबाव बना रहे। राजीनामा न करने पर झूठे एससी एसटी के मुकदमे में फसाने की धमकियां दे रहे है। उसने बताया की 17 की रात विपक्षी हाथो में लाठी डंडा लेकर और तमंचे लेकर उसके घर में घुस आए और परिजनों की मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने एसएसपी ने कार्यवाही कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






