
झांसी। झांसी -कानपुर बाईपास मार्ग पर इलेक्ट्रिक बस का संचालन, हर घर नल जल योजना से कॉलोनी को जोड़ा जाएगा एवं मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सदर विधायक रवि शर्मा ने संस्फ्रान अशोक सिटी में आयोजित समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ कर यह आश्वासन देते हुए कालोनी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों की सराहना भी की। कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि सुश्री संपदा त्रिवेदी आईएएस का कॉलोनी की नारी शक्ति द्वारा स्वागत कर सम्मानित किया गया। सुश्री संपदा त्रिवेदी ने बच्चों को अपनी रुचि अनुसार चुने हुए क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया । के के मिश्रा , वीके जैन , चतुर्भुज राय , के विनायक , हंसराज गोत्र , राजेश जैन द्वारा भारत माता का माल्यार्पण एवं आरती कर भारत माता के जयकारों के साथ कॉलोनी वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर के के मिश्रा , मोहनपुरी, प्रमोद अग्रवाल, आनंद सखिया ,अवधेश निरंजन, हरिशंकर ,मानवेंद्र, प्रवीन रावत, अर्पित राय, प्रदीप दक्ष ,सूरत पटेल, पीतांबर पटेल, देवेंद्र निरंजन, डॉ एचपी राय, संजय चौरसिया, नरेंद्र, मिलन अग्रवाल, पुष्पेंद्र पस्तोर ,सीताराम सोनी, धर्मेंद्र यादव, डॉ सतीश चंद्र, डॉ अमित ,नरेंद्र शर्मा, विनय, उपाध्याय ,अंकित राय ,एसके सक्सेना, जितेंद्र मिश्रा, राजेश, धर्मेंद्र ,गौतम, मुकेश आदि उपस्थित रहे। संचालन सुनील पांडे एवं आभार डॉ विक्रम सिंह व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






