

झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोरा मछिया के पास तेज रफ्तार से भाग रहे अनियंत्री ट्रक ने आपे सहित तीन वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे वाहनों में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस मंगवा कर घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या यूपी 94 टी 2114 झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोरा मछिया के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर उसने आगे चल रही आपे और दो बाइक में टक्कर मार दी। जिससे आपे सवार और बाइक सवार सभी लोग जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां एक ही हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा घायलों के नाम विक्रम कुमार, रोहित, ध्रुव, नमन, चाहत, पप्पू नामदेव, सुरेंद्र, मोहित, पिंकी आदि बताए गए है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






