झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी हाईवे पर तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डायल 112 की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही गाड़ी में मौजूद सिपाहियो को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए हाईवे पर तैनात डायल 112 की गाड़ी संख्या पी आर वी 0372 रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजवाह के पास अपने प्वाइंट पर खड़ी थी। उसने सिपाही लक्ष्मण, चंद्रशेखर, लोकेंद्र सवार थे। देर रात लोहे के टीन शेड से भरा ट्राला तेज रफ्तार से आते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पी आर वी में जा घुसा। जिससे गाड़ी पूरी तरह डेमिज हो गई। वही उसने सवार सिपाहियो ने खुद को किसी प्रकार बचाया। लेकिन तीनो सिपाहियो को हल्की चोट आ गई। सूचना मिलते ही रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और टक्कर मारने वाले वाहन और चालक को थाने ले आए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






