
झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर मिर्च से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही वहां मिर्च लूटने वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल कर सुरक्षा व्यवस्था की।जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक आर जे 11 जी सी 9220 गुजरात से आगरा मिर्च लेकर जा रहा था।


जैसे ही ट्रक बबीना थाना क्षेत्र से झांसी के लिए हाइव पर पहुंचा तभी पानी की टंकी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। जिससे उसमे सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया इधर ट्रक पलटने से लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह मिर्च के बोरे लूट कर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था शांति बनाई। तब कही जाकर लोगों की भीड़ से मिर्च लुटने से बच सकी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






