झांसी। नगर निगम का चुनाव नजदीक आ गया है। चुनाव को लेकर वार्ड मोहल्लों में माहौल भी गर्माता नजर आ रहा है। ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थक एक दूसरे को पटखनी देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। ऐसे में स्थिति विवाद की ओर भी पहुंच रही है। ऐसा ही एक मामला आज हुआ। सीपरी बाजार के लहर गिर्द में रहने वाले एक पार्षद प्रत्याशी की बढ़ती लोक प्रियता से विपक्षी में हलचल मच गई और अब वह घिनौनी हरकत करते हुए पोस्टर बैनर फाड़ रहे।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के लहर गिर्द दित्तिय वार्ड नंबर 31 से प्रत्याशी अर्चना अहिरवार=नरेंद्र अहिरवार का क्षेत्र के लोगों में अच्छा जन संपर्क के चलते लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ऐसे में अर्चना नरेंद्र के अपने वार्ड में गली मोहल्लों और समर्थकों के यहां लगे पोस्टर बैनर देर रात विरोधियों ने फाड़ दिए। इस घटना से लोगों में आक्रोशित है। प्रत्याशी अर्चना नरेंद्र ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






