Home उत्तर प्रदेश मोहल्ले के दबंगों से त्रस्त होकर युवक ने पानी की टंकी से...

मोहल्ले के दबंगों से त्रस्त होकर युवक ने पानी की टंकी से कूदा, गंभीर घायल, आसरा एनजीओ ने पहुंचाया अस्पताल

24
0

झांसी। क्षेत्र में रहने वाले दबंग युवकों की मारपीट से त्रस्त होकर युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमीन पर छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सूचना मिलने पर पहुंचे आसरा एनजीओ के पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचाया। इसके पूर्व गत रोज भी युवक आत्महत्या का प्रयास करने के लिए टंकी पर चढ़ा था।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र निवासी अजय कैंट स्थित सरकारी क्वाटर में परिवार के साथ रहता है। गत दिवस वह सदर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया था। लोगों ने उसे सिरफिरा समझ कर समझा बुझा कर उसे घर भेज दिया था। आज सुबह अजय फिर पानी की टंकी पर चढ़ा ओर जमीन पर छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने से उसे शरीर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची आसरा एनजीओ पदाधिकारी बंटी शर्मा और शिवम् अरोड़ा सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और घायल अजय को अस्पताल ले गए। अजय की बहन ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले दबंग लोग आए दिन मारपीट गाली गलौज करते है। इसकी शिकायत पुलिस में भी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से दबंगों के हौसले बुलंद है। उन्होंने बताया कि कल रात फिर दबंगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की इसलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here