
झांसी। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन स्थित स्मारग पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके राष्ट्र एवं समाज में किए गए योगदान को याद किया। सोमवार की सुबह पुलिस लाइन स्मरग पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने शहीद पुलिस कर्मियों के द्वारा राष्ट्र और समाज के लिए दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हे नमन कर पुष्प गुच्छ अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीदों के परिजनों को पुलिस विभाग की ओर से उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सेरेमोनियल परेड का भी आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






