
झांसी। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के चलते आज झांसी में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया।बुधवार को झांसी के मऊ रानीपुर के बाद झांसी में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री ने किया। इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, भाजपा नेता अमित साहू, सहित समस्त भाजपा नेता मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ राजकीय संग्रहालय के द्वार के पास से हुआ। यात्रा में डीजे और बुलेट बाइक सहित भारी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे। सभी यात्रा में चलने वाले लोग अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के गानों पर झूमते नाचते चलते हुए। वही सुरक्षा व्यवस्था में एसएसपी शिवहरि मीना के नेतृत्व में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सदर, सीओ सिटी सहित कोतवाली, नवाबाद,

रक्सा सीपरी थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स और एल आई यू तैनात रही। यात्रा राजकीय संग्रहालय के द्वार से शुरू होकर पुरानी तहसील से खंडेराव गेट होते हुए शहर कोतवाली, से मिनर्वा चौराहा होते हुए झोंकन बाग से वापस इलाईट होते हुए राजकीय संग्रहालय द्वार पर समाप्त होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा










