Home उत्तर प्रदेश सिख धर्म के 9वे गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि दी गई

सिख धर्म के 9वे गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि दी गई

19
0

झांसी। आज सिख धर्म के 9 वे गुरु तेग बहादुर जी जिन्हें हिन्द की चादर की उपाधि से भी जाना जाता है इलाइट चौराहे पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई व गुरु की पुस्तकों का वितरण भी किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व सरदार कृष्ण पाल सिंह क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा रामपाल शर्मा रहे इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा 9वे गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली जाकर अपना शीश दान दिया और उसी जगह पर उनकी याद में गुरुद्वारा शीशगंज बनाया गया जहां पर लाखों श्रद्धालु आज भी दर्शन करते हैं और लंगर ग्रहण करते हैं उन्होंने बताया कि जिस तरह सिख पंथ सदैव समाज की सेवा करता है उसी तरह हम सबको भी यह सीख लेनी चाहिए|विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय पटवारी प्रदेश अध्यक्ष उ प्र व्यापार मंडल ने कहा कि जब मुगलों का अत्याचार बढ़ गया तब गुरु तेगबहादुर जी ने दिल्ली में शहीदी दी उनके शौर्य और पराक्रम को हमें सदैव अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा उनकी वीरता और विचारों को नमन करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन सरदार अमरजीत सिंह खनूजा ने किया।इस दौरान सरदार मोहन सिंह भुसारी,दिगंत चतुर्वेदी,अमर सिद्ध,सुरेश मानकानी,सरदार संतोख सिंह,जीतू शिवहरे,पंकज शुक्ला,सरदार गुरमीत सिंह आनंद,कुलदीप दांगी,राहुल तिवारी सभासद,अजय चड्डा,नीलम सकरैया,ममता चौरसिया,कविता शर्मा,कुसुम साहू,रीनाअधिकार,अमित पाण्डेय,नवीन वर्माआदि उपस्थित रहे।अंत में सभी का आभार सरदार जसविंदर सिंह ने किया।।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here