Home उत्तर प्रदेश वृक्ष घरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं : राज्य मंत्री...

वृक्ष घरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं : राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा

24
0

झांसी। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ०प्र०) के तत्वाधान में आज ग्राम-कगर ब्लॉक बंगरा तहसील मऊरानीपुर, जिला-झाँसी में कम्पोजिट विद्यालय, कगर के प्रांगण में एवं बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी के प्रांगण में संस्थान के उपाध्यक्ष श्री हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्यातिथ्य में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने आम जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि “वृक्ष घरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं। अतः सभी व्यक्तियों को वृक्ष लगाकर धरती हो हरा-भरा बनाना चाहिए सभा का सफल संचालन मिथलेश कुमार कुशवाहा राज्य मंत्री निजी सचिव ने किया और प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीशंकर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सैकड़ों पेड़ लगाये गये। कार्यक्रम में विशेष रूप से मिथलेश कुमार कुशवाहा (निजी सचिव) पेन्टर रामप्रसाद कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, मोतीलाल केवट, काशीराम सहरिया, दीपचन्द कुशवाहा, रामस्वरूप अहिरवार (हांसपुरा) हरिश्चन्द्र वर्मा, अखिलेश रैकवार, ओमप्रकाश कुशवाहा, अनन्दी कुशवाहा, महेश कुशवाहा, मानवेन्द्र परिहार, सन्तोष अहिरवार, मानसिंह पाल, अमरसिंह अहिरवार, मूलचन्द कुशवाहा (सदस्य) उजेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र रायकवार, मुन्ना कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा, प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीशंकर, पंकज गुप्ता, श्रीमती शिखा साहू, श्रीमती रश्मि रानी, विजया सेन प्रवीण तिवारी, नीलम पचोरिया, दिनेश कुमार अहिरवार व बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी प्राचार्य प्रो० एस०के० राय, ए०आर०टी०ओ० झाँसी, प्रो० ज्योति वर्मा, प्रो० अनुपम सोनी, प्रो० राजबहादुर मौर्या, प्रो० वृजेन्द्र सिंह बौद्ध, प्रो० एल०सी० साहू, अनिरुद्ध गोयल सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here