Home Uncategorized ट्रांसफर नीति शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या

ट्रांसफर नीति शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या

26
0

झांसी। रामराजा सरकार और मां पीतांबरा देवी के दर्शन करने झांसी आए जूनियर हाई स्कूल बेसिक शिक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रदेश अध्यक्ष /बेसिक शिक्षा परिषद के सदस्य योगेश त्यागी ने कहा की शिक्षकों की ट्रांसफर नीति शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने बताया वर्ष 2013 से आज तक जनपद में शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं किए गए है। इसको लेकर तमाम शिक्षक समस्याओं का सामना कर रहे। उन्होंने जालौन की एक शिक्षिका का मामला उदाहरण देते बताया की अगर वह स्कूल जाती है तो उसकी हत्या भी हो सकती है। इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेज दी जबकि उसका एक वर्ष का अवकाश समाप्त होने के बाद भी उसे डर भय के कारण घर बैठना पड़ रहा। इससे बड़ी समस्या क्या हो सकती है। उन्होंने कहा की दो दिन पूर्व बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में आश्वाशन दिया गया की जल्द ही जनपद में नीति के तहत तबादला किए जायेंगे इसके बाद अंतर्जनपदीय तबादला किए जायेंगे। जनपद में रिटायर्ड मेंट के बाद हो रही समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा की उनके पास कोई शिकायत नहीं अगर आयेगी तो समस्या दूर की जाएगी। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हर हाल में कराएंगे। वही उन्होंने कहा की ग्रामीण अंचल में छात्र और अभिभावक सत्र के बदलाव को नही समझ पा रहे है। उन्होंने बताया बेशक शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है की जुलाई से शुरू होने वाला सत्र को जून से शुरू कर दिया गया है। इस बात को ग्रामीण अंचल में छात्र और अभिभावक नही समझ पा रहे है। उन्होंने कहा की ग्रामीण शहरी क्षेत्र में समान व्यवस्था लागू की जाए। वही संगठन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परिहार, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी, जिला महामंत्री मुकेश सेन, मंडल कोषाध्यक्ष रविंद्र प्रजापति, नीरज चतुर्वेदी, नारायण दास आदि ने योगेश त्यागी का हार माला पहनाकर स्वागत किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here