
झांसी। झांसी जेल में बंद कुख्यात अपराधी माफिया गुलशन यादव का झांसी जेल से आगरा स्थानांतरण हो गया है।आपको बता दे की सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़न निवासी गुलशन उर्फ गुलाब सिंह यादव गैंगस्टर सहित दर्जनों धाराओं में जेल में बंद है। चित्रा चौराहा निवासी आकाश यादव पुत्र रमेश यादव ने शासन को शिकायत की थी की जेल में बंद माफिया गुलशन यादव कुख्यात अपराधी है, ओर वह झांसी जेल से मुकदमे के गवाहों और उसे डराने धमकाने का प्रयास कर सकता है, साथ ही उन्होंने अपनी हत्या की भी आशंका जाहिर की थी। वही जेल में बंद गैंगस्टर गुलशन यादव की गतिविधियों पर लगातार प्रशासन नजर रखे हुए था। एक समय था जब गुलशन यादव बंदूकों के साए में गैंग बनाकर चलता था और देर शाम होते ही इसके खोफ से लोग घरों से निकलना बंद कर देते थे। आज शासन के आदेश पर इस गैंगस्टर माफिया को झांसी जेल से आगरा स्थानांतरित कर दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






