झांसी। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी ने चार निरीक्षक और ग्यारह उपनिरीक्षक के तबादले कर दिए है।एसएसपी राजेश एस ने शनिवार को निरीक्षक लोकेंद्र सिंह तथा अजीत सिंह को पुलिस लाइन से साइबर सेल, निरीक्षक अनिल कुमार को अपराध शाखा से मऊरानीपुर थाना अतिरिक्त प्रभारी, निरीक्षक अतुल कुमार लेखेरा को अपराध शाखा से अतिरिक्त प्रभारी गुरसराय, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह को मऊरानीपुर थाना से सीपरी थाना, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को इलाईट चौकी से हटाकर बंगरा चौकी प्रभारी, अमित तोमर को ककरबई थाना से हटाकर इलाईट चौकी प्रभारी, रमा शंकर को परीक्षा चौकी प्रभारी से हटाकर गरौठा थाना, दीपक कुमार धामा को सीपरी बाजार थाना से हटाकर बड़ागांव थाना चौकी प्रभारी परीक्षा, दिलीप मिश्रा को पुलिया नंबर नौ चौकी से हटाकर सीपरी थाना मसीहा गंज चौकी प्रभारी, निखिल कुमार को बरूआ सागर थाना से हटाकर पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी, सिपाही राजकुमार भारद्वाज को प्रेमनगर से शाहजहां पुर थाना, उपेंद्र को प्रेमनगर से टोडीफतेहपुर, आरती यादव को कटेरा से महिला थाना भेजा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






