झांसी। झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर गाय के टकराने से ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। इस दौरान झांसी बबीना यातायात मार्ग प्रभावित हो गया। करीब आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वही जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग अपनी अपनी बाइक लेकर रेलवे ओर यातायात के उल्लंघन करते हुए निकलने लगे। बुधवार की शाम करीब पांच बजे झांसी प्रयागराज रेल लाइन पर ट्रेन गुजर रही थी। जैसे ही ट्रेन हसारी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची तभी एक गाय टकरा गई। गाय के टकराने से उसकी मौत हो गई। इधर गाय के टकराने से इंजन में खराबी आ गई उसके चलते करीब बीस मिनट ट्रेन को क्रॉसिंग पर खड़ा होना पड़ा। जिससे झांसी बबीना यातायात मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की दोनों ओर लंबी कतार लग गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चालक रेलवे ओर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर अपने अपने वाहन निकाल कर भागते हुए दिखाई दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


