Home उत्तर प्रदेश ट्रैफिक : 14 टीएसआई लेकिन न तो वायरलेस सेट है और न...

ट्रैफिक : 14 टीएसआई लेकिन न तो वायरलेस सेट है और न ही सेफ्टी कैमरा

31
0

झांसी। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जहां एक ओर प्रदेश सरकार काफी चिंतित है, वही अफसर भी लगातार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में भरकर प्रयास कर रहे। लेकिन यह सब प्रयास सुरक्षा के उपकरण पूरे न होने पर अधूरे प्रयास है। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात मुख्यालय से झांसी जिले को 14 टी एस आई मिले है, जिन्हे हर चौराहे पर जिम्मेदारी के साथ तैनात करने का प्लान तैयार किया गया है। जिससे बार बार लगने वाली जाम की समस्या से जनता को निजात मिल सके। लेकिन चौराहों पर तैनात टी एस आई सुरक्षा उपकरण के अभाव में कार्य करने की मजबूर है। टी एस आई जो तैनात हुए है, उनके पास न तो वायर लैस सेट है, ओर न ही सेफ्टी कैमरा। ऐसे में यातायात व्यवस्था के दौरान किसी घटना और सूचना पर त्वरित एक्शन नही ले पाएंगे। यही नहीं सुरक्षा उपकरण के अलावा मात्र चार सिपाही ही ट्रेफिक में है। जिनके कंधे पर यातायात की व्यवस्था है। उपकरणों का अभाव और सिपाहियो की कमी से जूझ रहा यातायात विभाग जनता को जाम के झंझट से कैसे मुक्ति दिलाएगा यह बड़ा विषय बन गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here