Home उत्तर प्रदेश व्यापारियों ने जिलाधिकारी से सीपरी बाजार में पटाखा बाजार लगाने की अनुमति...

व्यापारियों ने जिलाधिकारी से सीपरी बाजार में पटाखा बाजार लगाने की अनुमति मांगी

21
0

झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीपरी बाजार के व्यापारी पटाखा बाजार लगाने की पूरी तैयारी में थे। ऐन वक्त पर जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने पर सीपरी बाजार के व्यापारियों के चेहरों पर मायूसी छा गईं। मंगलवार को सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष अजय चढ्ढा, व्यापारी नेता पंकज शुक्ला, मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए सीपरी बाजार में पटाखा व्यापार लगाए जाने की अनुमति देने की मांग की है। जिला प्रशासन ने सभी को आश्वाशन दिया है कि घनी आबादी वाले इलाके में अनुमति पटाखा बाजार लगाने की नहीं मिलेगी। अगर उनके पास कोई सही ओर सुरक्षित स्थान है तो अनुमति मिल जाएगी। इस पर सभी व्यापारी विचार कर रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here