
झांसी। ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान आवा गमन में दिन रात जाम की स्थिति बनी रहती है। वाबजूद इसके वहां न तो कोई पुलिस सुरक्षा है और न ही कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहता है। लोगों को आने जाने के दौरान जाम से निकलने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। लोहे के पाइप से भरा एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम लग गया।जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर एक ट्रेक्टर ट्राली में लोहे के पाइप से भरा ग्वालियर रोड से बीकेडी की ओर आ रहा था। जैसे ही चालक रेलवे लाइन पार करके आगे बढ़ा तभी सामने से आ रहे वाहनों की भीड़ के चलते ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमे भरे लोहे के पाइप सड़क पर फेल गए और चालक जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब आधा घंटे तक वहा दोनो ओर वाहनों का जाम लगा लगा और घायल जमीन पर पड़ा रहा। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






