झांसी। यह एक बाद सोर्वान्य समय होता है कि जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाला छात्र आज उस पायदान पर पहुंच गया जहां उसे अतिथि के रूप में बुलाकर ध्वजारोहण कराया गया हो। यह स्वर्ण पल बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिला। जब वह स्कूल में ध्वजारोहण करने पहुंचे तो उन्होंने छात्रों को ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए पांच बातों पर अमल करने की अपील की। सबसे पहले उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि अपने गुरुओं का सम्मान करो। अगर गुरु का सम्मान नही तो सारी शिक्षा भिक्षा में बदल जाती है।78 वे स्वतंत्रता दिवस पर बागेश्वर सरकार ने गंज के हायर सेकेण्डरी स्कूल गंज में ध्वजारोहण किया,बागेश्वर सरकार की 9 वी से 12 वी तक की शिक्षा इसी स्कूल में ग्रहण की,स्कूल के बागेश्वर सरकार जेसे ही आज गंज स्कूल पहुंचे उनका गंज स्कूल के छात्र छात्राओं ओर अद्यापको के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान ध्वजा रोहण के बाद बागेश्वर सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा की आप जीवन में ए महत्वपूर्ण नहीं है की आप कितने बड़े स्कूल में पढ़ते हैं महत्वपूर्ण ए है की आप कितनी बड़ी सोच रखते हैं। ,हमारे घर लाइट नही होती थी कोन कहता है की लाईट नहीं होती है,तो पढ़ाई नहीं होती है। जुनून की लाइट अगर हो तो अंधेरे में भी पढ़ाई होती हैं। उन्होंने उन दिनों को भी जब वह पैदल चलगकर गढ़ा से गंज स्कूल में पढ़ने के लिए आया करते थे। छात्रों से उन्होंने कहा की हम भी आप लोगो जेसे ही थे,15 अगस्त के दिन हम भी आप जैसे बूंदी के लिए लाइनों में लगकर के लिया करते थे। बागेश्वर सरकार पढ़ाने वाले अद्यापको को बागेश्वर सरकार ने सराहना की और इस मौके गड़ित के अध्यापक खान सर,सेठ मैडम मोजूद रही साथ में प्रशासनिक अधिकारियों में राजनगर एसडीएम,तहसीलदार, थाना प्रभारी मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






