झांसी। गढ़मऊ झील बालखंडी आश्रम में हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। रामकथा का उद्देश्य गलत दिशा में भाग रही युवा पीढ़ी जो नशे में,गलत कार्य में लिप्त होती जा रहे उसे सद्भाव की ओर ले जाकर भगवान राम के चरित्र से अवगत कराना जिससे उनका मन मानद बदलने का कार्य रामकथा करेगी। यह जानकारी गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अंचल अड़जरिया ने दी। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गढ़मऊ झील स्थित बालखंडी आश्रम में हनुमान जी महाराज का मंदिर है। यहां तीस अगस्त से सात सितंबर तक श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा राजस्थान जोधपुर के कथा वाचक संत श्री मुरलीधर जी महाराज के पावन मुखारविंद से होगा। उन्होंने कहा कथा दोपहर बारह बजे से हरि इच्छा तक होगी। इस दौरान रामस्वरूप महाजन, श्रीमती रामदेवी महाजन, कमलेश महाजन, श्रीमती सुनीता महाजन, जय महाजन, अजय महाजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


