Home Uncategorized जनपद में दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य...

जनपद में दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य आयोजित होगा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापारिक संगठन, एनजीओ सहित अन्य संगठन आगे आएं

31
0

झांसी। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित। जिलाधिकारी ने जनपद में आगामी 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। उल्लेखनीय है कि स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम मनाये जाने हेतु शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को भव्य पूर्ण बनाए जाने के लिए प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किये जाने के साथ-साथ वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता व तिरंगा झण्डा बनवाने के लिये जनपद स्तर से ग्रामीण स्तर तक जिला पंचायतराज अधिकारी, एन.आर.एल.एम. एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों को राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित करते हुये झण्डा बनाने/झण्डे की सिलाई किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस परिप्रेक्ष्य में “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने की प्रक्रिया में इंगित शासनादेश के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार, स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए “झण्डा निर्माण समूहों का गठन“ व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन, जनपद स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारीगण के तैनाती के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की तैनाती, समस्त सरकारी अधिकारी/ कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम हेतु लक्ष्य का निर्धारण, विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन आदि गतिविधियों पर समयबद्ध/निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश में निहित निर्देशों के अनुसार दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित कराया जाना है जनपद में झंडे तैयार करने हैं जो कि जनपद के घरों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी विभागों आदि पर फहराये जाना हैं। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा विभाग, एनजीओ एवं नगरपालिका आदि से इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने कहा कि झंडों को दो आकार में 1.5×1 एवं 3×2 अनुपात के बनवा लिया जाए। कपड़े की व्यवस्था के लिए कपड़े के थोक विक्रेताओं से संपर्क किया जाए। सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने स्तर पर यह कार्य अच्छे से करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण समुचित निर्देश निर्गत एवं समय- समय पर बैठक आदि की कार्यवाही कराते हुए शासन की अपेक्षानुसार “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का सुव्यवस्थित/सफलतापूर्वक आयोजन कराना सुनिश्चित करें ताकि इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार,अपर जिलाधिकारी ए के सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह, अध्यक्ष बुंदेलखंड व्यापार मंडल संजय पटवारी, संतोष साहू , मनमोहन गेढ़ा, सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए.आर.टी.ओ., जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी,समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here